अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार






अयोध्या।
कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता। चेन स्नेचर गिरोह के गैंग लीडर समेत दो अपराधी गिरफ्तार। कोतवाली नगर पुलिस ने गुलाब बाड़ी के पास से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार चैन स्नेचर मोहम्मद आदिल कोतवाली नगर के पुरानी सब्जी मंडी व अजय सिंह निवासी गढ़ा पूरे अस्थाना इनायतनगर है रहने वाला। इनके पास से एक चैन, 15120 रुपये नगद व एक पलसर बाइक बरामद। गैंग लीडर के नाम दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।



अयोध्या।
कोतवाली नगर पुलिस को एक और सफलता। फर्जी आईडी व फर्जी आधार कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल खरीद कर फ्राड करने वाले शातिर अपराधी शिवम मिश्रा को किया गिरफ्तार। इलाहाबाद का रहने वाला है शातिर अपराधी शिवम मिश्रा।इलाहाबाद लखनऊ अयोध्या समेत कई जिलों में कर चुका है फ्रॉड। लखनऊ और इलाहाबाद पुलिस को भी थी तलाश।अयोध्या में हुआ गिरफ्तार। इसके पास से 4 मोबाइल, एक अंगूठी, एक चेक बुक, दो मोहर व एक स्कोडा कार  बरामद।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय