*_बाइक सवार युवकों कोअनियंत्रित बोलेरो सवार मारी जोरदार टक्कर..._*

*_दो युवकों की मौत,तीसरा लखनऊ रेफर हालत गंभीर._*

~_______________________~

*_शिव प्रकाश तिवारी देव प्रभात समाचार_*

~----------------------------------------~

*_धनपतगंज-सुल्तानपुर..._*_स्थानीय धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वार धनपतगंज मार्ग पर अनियंत्रित बोलैरो सवार ने नौगवातीर गोमती पुल के पास बाइक सवार युवकों को भीषण टक्कर मार दिया।_

_देव प्रभात न्यूज़ टीम को मिली जानकारी के अनुसार नौगवातीर निवासी अंकज सिंह पुत्र दद्दन सिंह,कुलदीप सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह,कृष्ण कुमार सिंह उर्फ दद्दू पुत्र भीखम सिंह तीनों युवक बाइक से कुड़वार की ओर जा रहे थे कि कुड़वार कस्बा की ओर से तेज गति से जा रही सवार ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार भी हो गया। देव प्रभात संवाददाता से धनपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु धनपतगंज सीएससी ले जाया गया जहां उपस्थित डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसमें दो युवक अंकज सिंह उम्र लगभग 27वर्ष तथा कुलदीप सिंह उम्र लगभग 37वर्ष को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की तथा गम्भीर रूप से घायल कृष्ण कुमार सिंह उम्र लगभग 45वर्ष को प्राथमिक उपचार कर लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। दोनों मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बोलेरो की तलाश की जा रही है जल्द ही बोलेरो गाड़ी तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर मृतक युवकों घर मातम छा गया है। माता-पिता तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।_

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय