अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर बोले भाजपा के फायर ब्रांड नेता बिनय कटियार
*अयोध्या*
*बसपा के ब्राम्हण सम्मेलन पर बोले भाजपा के फायर ब्रांड नेता कटियार।*
देश को जातियों में विभाजित कर देश की एकता अखंडता को कमजोर करना चाह रहा है विपक्ष ।नहीं है उनको देश से कोई मोह। नजदीक चुनाव देखकर याद आ रहे हैं पंडित जी, जूते मारने का नारा देने वाले कर रहे हैं पाय लागू।चुनाव बाद नहीं रहेंगे याद। ब्राह्मण बुद्धिजीवी वर्ग नहीं छोड़ेगा भाजपा का साथ। मुट्ठी भर लोग बांध रहे हैं हवा। सबका साथ सबका विकास में भाजपा रखती है विश्वास ।करेगी सर्व जातियों का सम्मेलन। 22 में नई जिम्मेदारी को लेकर बोले नहीं रहा कोई लालच नहीं रही कोई लालसा। फिर बनें भाजपा सरकार यही हमारी इच्छा-कटियार।सोहावल के लहरापुर में ग्राम प्रधान शिवाकांत तिवारी के यहां तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए थे भाजपा के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार।
*अयोध्या से संदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट*