पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-बरखेड़ा के शिवानी मैरिज हॉल में सम्पन्न हुआ बिकास खण्ड के प्रधान व बीडीसी का अभिनन्दन

*विकासखंड बरखेड़ा के ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों के सम्मान समारोह शिवानी मैरिज लॉन बरखेड़ा में संपन्न हुआ*


देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)

विकासखंड बरखेड़ा के ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों के सम्मान समारोह शिवानी मैरिज लॉन बरखेड़ा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पीसीयू चेयरमैन आदरणीय सुरेश गंगवार जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी आदरणीय श्री पूरन लाल लोधी जी एवं 128 बरखेड़ा विधानसभा विधायक किशनलाल राजपूत ने सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं बीटीसी सदस्यों का शाल ओढ़ाकर एवं डायरी देकर सम्मान किया
जिसमें मुख्य अतिथि पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य का बंधन अभिनंदन करती है एवं शुभकामनाएं देती हैं उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा में प्रतिनिधियों को चुनने में ग्राम प्रधान व चेत्र पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका रहती है तथा प्रदेश सरकार गांव गांव में विकास के लिए हर ग्राम पंचायतों में धन उपलब्ध कराकर विकास के लिए प्रतिबद्ध है विशिष्ट अतिथि पूरन लाल लोधी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया व क्षेत्रीय विधायक किशनलाल राजपूत ने कहां की हर गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने तरह-तरह की योजनाएं चलाई हैं गांव में चाहे कोई गरीब हो या अमीर हो उसका लाभ सभी को उठाना चाहिए और ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव जीतने के बाद हर गांव का सदस्य अपना है और उन को लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य बनता है आज इस सम्मान समारोह में कुछ तो ऐसे प्रधान हैं जो दोबारा चुनकर आए हैं और कुछ प्रधान बिल्कुल नए हैं मैं नए व पुराने प्रधानों से उम्मीद करता हूं कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में हर गरीब के लिए काम करेंगे
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी भोजवाल ने किया इस मौके पर प्रधान, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष डॉ सत्यपाल शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष रूद्र पाल गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक गंगवार, प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष शांति स्वरूप वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर दयाल गंगवार, नमन राजपूत, संजीव गंगवार, ग्राम प्रधान नंदन गंगवार, ग्राम प्रधान मूसेपुर ओमप्रकाश भोजवाल व ग्राम प्रधान इंद्रपाल, हरीश भारती, गया प्रसाद वर्मा, गंगाराम, सूरज श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, महिपाल गंगवार, धर्मपाल बाबूजी, राजेश, जगदीश साहू राठौर, सेवाराम, दिगंबर दयाल, रविंदर, गंगाराम वर्मा, यशपाल गंगवार, बाबू राम पटेल, सोमपाल गंगवार, सत्येंद्र गंगवार सहित सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय