अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-फर्जी आई डी व आधार से मोबाइल के अबैध कारोबारियों को लगा बड़ा झटका
ब्रेकिंग
अयोध्या।
कोतवाली नगर पुलिस को एक और सफलता। फर्जी आईडी व फर्जी आधार कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल खरीद कर फ्राड करने वाले शातिर अपराधी शिवम मिश्रा को किया गिरफ्तार। इलाहाबाद का रहने वाला है शातिर अपराधी शिवम मिश्रा।इलाहाबाद लखनऊ अयोध्या समेत कई जिलों में कर चुका है फ्रॉड। लखनऊ और इलाहाबाद पुलिस को भी थी तलाश।अयोध्या में हुआ गिरफ्तार। इसके पास से 4 मोबाइल, एक अंगूठी, एक चेक बुक, दो मोहर व एक स्कोडा कार बरामद।