अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-चौथे स्तम्भ के साथ हो रही हरकत निंदनीय-अनित शुक्ला

*अयोध्या जनपद स्थित विधानसभा रुदौली के समाजसेवी व सपा नेता अनित शुक्ला ने कहा की भारतीय संविधान के चौथे स्तम्भ के साथ इस तरह की हरकत करना बहुत ही निन्दनीय कृत्य*

*रुदौली अयोध्या*-271 विधानसभा रुदौली के सैदपुर निवासी समाजसेवी व सपा नेता अनित शुक्ला ने भारत समाचार टीवी के इडीटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र व यू पी हेड वीरेन्द्र सिंह के घर पर छापेमारी को लेकर कहा है की भारतीय संविधान के चौथे स्तम्भ पर इस तरह की कायराना हरकत करने वालों को शर्म नही आती है ऐसी नीच हरकत करते हुए आज तमाम टीवी चैनल सच को छुपाने मे लगे हैं वहीं भारत समाचार सच के सभी पहलुओं से जनमानस को रुबरु कराने का काम कर रहा है, भारत समाचार की बढती लोक प्रियता और सच दिखाने के जुनून ने इसे तमाम भ्रस्ट लोगों के ऑख की किरकिरी बना दिया है वो नही चाहते हैं की कोई जनता को सच दिखाये भारत समाचार कहीं उनकी पोल न खोल दे इसी डर से उन पर दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है मै सच को निर्भीकता से सब तक पहुॅचाने वाले टी वी चैनल भारत समाचार इसके के एडीटर इन चीफ ब्रिजेश मिश्रा व यूपी हेड वीरेन्द्र सिंह के समर्थन मे भारत समाचार के साथ हूॅ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय