अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-लूट की घटना कारित वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

*लूट की घटना कारित करने वाले 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व लूटे/चोरी गये जेवरात, नकदी एवं प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद।*
अयोध्या:- 
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 18.07.21 को प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के निर्देशन मे व0उ0नि0 वीर सिह व स्वाट टीम प्रभारी श्री रतन कुमार शर्मा मय हमराही के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा चेकिग के दौरान उसरी तिराहा के पास भीखीसराय मोड से अभियुक्तगण 1. मोनू अंसारी 2.प्रदुम्न सोनी 3.हनजला उर्फ सादिक 4.चाँद अली उर्फ हजरत अली को अवैध असलहो, कार0, लूट/चोरी के सामान जेवरात, नकदी तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!

*सन्दीप श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या*
----------------------------------------------

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय