सुल्तानपुर(आलोक दूबे)-शुभम पांडेय व सहदेव तिवारी के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी को लेकर सनातन महासभा ने सौंपा ज्ञापन

*शुभम पांडेय एवं सहदेव तिवारी के हत्यारो की गिरफ्तारी के संदर्भ में राष्ट्रीय सनातन महासभा ने पुलिसअधीक्षक को दिया ज्ञापन*
आलोक दूबे(ब्यूरो देवप्रभात)
सुलतानपुर:-राष्ट्रीय सनातन महासभा सुल्तानपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शुभम पांडेय निवासी दोस्तपुर,सहदेव निवासी बल्दीराय की नृशंस हत्या का विरोध जताते हुए,हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा शीघ्र घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया।इस दौरान अमोल बाजपेई, राजदेव शुक्ला, वरुण मिश्रा,पीयूष तिवारी,नितिन मिश्रा,अमित तिवारी,आनंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय