अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर का गर्भ गृह सोने का बने-सन्तोष दूबे
*अयोध्या मे हो सोने का राम मंदिर मे भगवान श्री राम का गर्भ गृह-संतोष दुबे*
अयोध्या।
अयोध्या से उठी मांग।राम मंदिर में भगवान राम का गर्भ गृह बनाया जाए सोने का। शिवसेना पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख व बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी रहे संतोष दुबे ने की मांग।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र। रजिस्टर्ड डाक से भेजा पत्र।प्रधानमंत्री से मांग।भगवान का गर्भ ग्रह बनाया जाए सोने से। 500 वर्ष बाद आई है मंगल बेला। हिंदू समाज की जन भावनाएं।सोने से निर्मित हो भगवान राम का गर्भ ग्रह।5 अगस्त को 1 वर्ष पूरा हो रहा है राम मंदिर के भूमि पूजन को।