सुल्तानपुर(आलोक दूबे)-नार्मल कम्पाउन्ड में चोरों ने ए सी का एक्सटेंशन किया गायब

*नॉर्मल कंपाउंड में चोरों ने ए•सी•का एक्सटेंशन किया गायब*
(सुलतानपुर )बीती रात नॉर्मल कंपाउंड स्थित जनता फार्मा की द्वितीय तल पर स्थित दुकान में लगा एयर कंडीशन का एक्सटेंशन छत उखाड़कर से चोर उठा ले गए ।आज सुबह जब फार्म के मालिक ने अपनी दुकान खोल कर ए●सी चलाया तो दो घंटा बीत जाने के बाद भी जब दुकान ठंड नही हुई तब शंका होने पर छत पर गए देखा तो ए●सी का एक्सटेंशन बॉक्स नहीं है। इसी तरह से अगर शहर में चोर सक्रिय रहे तो दुकानों में लगे सामान और एसी एक्सटेंशन बॉक्स चोरी होते रहेंगे। यह बड़ा गंभीर सवाल है।बताया जाता है कि मार्केट बन्द होते ही शाम को शराबियों का जमघट भि लगता है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय