अमेठी(सचिन यादव/राकेश पांडेय)-लोहिया वाहनी करेगी सम्बाद,फिर से लाएंगे समाजवाद-एडवोकेट सुबेदार यादव

अमेठी न्यूज

*लोहिया वाहिनी करेगी संबाद, फिर से लायेगे समाजवाद_  एडवोकेट सूबेदार यादव (जिलाध्यक्ष)*

*देव प्रभात समाचार/ब्यूरो सचिन यादव की खास रिपोर्ट*

अमेठी= समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी का संगठन विस्तार एंव समीक्षा बैठक आयोजित की गई,
 जिसमे लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव व अमेठी प्रभारी शब्बू सालिम  व अमेठी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सूबेदार_यादव(जिला पंचायत सदस्य) ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया,
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने व संग़ठन विस्तार,मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व बूथ स्तर पर एक जुट होकर कार्य करने की समीक्षा व चर्चा हुई,
समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सूबेदार यादव ने कहा कि प्रदेश में जो हालात हैं उससे आम आदमी, किसान, मजदूर, नौजवान, महिला, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं।आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी,

 प्रदेश का युवा  2022 में अखिलेश यादव को उ0प्र0 का मुख्यमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और युवा ही प्रदेश की नई दिशा तय करके प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाएगा,

अमेठी प्रभारी सब्बू सालिम ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना समय की आवश्यकता है।प्रत्येक बूथ पर कमेटी गठित कर लोगों के बीच पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं,
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप यादव, शमशाद जायशी ,कौसलेंद्र सिंह के साथ लोहिया वाहिनी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय