अयोध्या(सन्दीप श्रीवास्तव/दिनेश चौहान)-आर एस डी डी इंटर कोलग में किया गया अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन
ब्रेकिंग
*आर एस डीo डीo इंटर कॉलेज मे किया गया अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन*
*अयोध्या*
आर एस डीo डीo इंटर कॉलेज सोहवल सलोनी बीकापुर में किया गया अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन
अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चे कुछ नया सीखे यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जिसमे आविष्कार को भी बढ़ावा मिल सके और बच्चे कुछ नया सीखे
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार सिंह (प्रबंधक) राज बहादुर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज मडना
विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री अजीत कुमार वर्मा (प्रबंधक) गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज पोरा
एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री रामधनी वर्मा तथा प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार वर्मा कार्यक्रम मे मौजूद रहे