कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)जे.के सुपर सीमेंट कम्पनी ने ग्रहको को किया जागरूक


जे.के सुपर सीमेंट कम्पनी ने ग्रहको को किया जागरूक

अवनीश कुमार तिवारी


कन्नौज:इंदरगढ़ कस्बे के निजी गेस्ट हाऊस में सुशील शर्मा कृष्णा बिल्डिंग मैटेरियल डीलर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी लोगो को जागरूक करते हुए निजी गेस्टहाउस में बुलाकर एक कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को जे.के. सुपर सीमेंट की ओर जागरूक करना है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुशील शर्मा ने बताया हम कई बार इस प्रकार का कार्यक्रम कर चुके हैं जिन लोगो के वर्तमान में बिल्डिंग बनाने के कार्य चल रहे उनको आज के इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है सुशील शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान अनन्तपुर कलसान गाँव में कृष्णा बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से में रोड पर है और कभी कभी कार्यक्रम दुकान पर भी कर लिया जाता हैं बताया कि दुकान से जितनी ज्यादा मैटेरियल की बिक्री होती हैं तो कंपनी की तरफ से कार्यक्रम किया जाता है जिसमे सभी ग्राहकों को बुलाकर सम्मानित किया जाता है और आगे भी कंपनी की तरफ से करते रहेंगे कार्यक्रम के दौरान तमान लोग मौके पर उपस्थित रहे

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय