कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग , 4 किसानों की करीब 15 बीघा खेतो मे खड़ी फसल जलकर राख ।



बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग , 4 किसानों की करीब 15 बीघा खेतो मे खड़ी फसल जलकर राख ।


अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन। नादेमउ क्षेत्र के मलिकपुर गांव मे बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आज रात करीब 11बजे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल  मे  आग लग गई। आग की सूचना लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग खेतों की तरफ भाग खड़े हुए। वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने गांव के लोगों के साथ बड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक 4किसानों की पक्की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर जांच की । 

मलिकपुर गांव  के  चारों भाइयों के खेतों में आग लग गई। राजेंद्र बाबू  दयाराम के करीब 5-5 बीघा फसल जलकर राख हो गई। रामदीन  ,छक्की लाल की करीब ढाई ढाई बीघा फसल जलकर राख हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय