अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)मुंडन कराने जा रही टेम्पो पलटी,6 हुए गम्भीर रूप से घायल

मुंडन कराने जा रही टेम्पो पलटी,6 हुए गम्भीर रूप से घायल

एक की हालत गम्भीर

देवप्रभात समाचार/संदीप श्रीवास्तव

अयोध्या।गोंडा जब्ती में टेंपो पलटी 6 लोग हुए घायल एक की हालत नाजुक अयोध्या से देवीपाटन बच्ची का मुंडन करने जा रहे थे सभी लोग।
                       अयोध्या नगर कोतवाली के साहब गंज चौकी अंतर्गत मोहम्मद इस्माइल मोहल्ले के रहने वाले सोनू सोनकर अपनी बच्ची का मुंडन कराने के लिए टेंपो से परिवार के सभी सदस्यों को बैठाकर देवीपाटन जा रहे थे कि वजीरगंज गोंडा में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से 6 लोग घायल हो गए घरों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल है क्या जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष पाठक ने बताया कि टेंपो पलटने से 6 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत नाजुक है जिनका नाम नरेश सोनकर पुत्र मिश्रीलाल सोनकर उम्र 38 साल है सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं घायलों में बबीता पत्नी सतनारायण उम्र 44 साल कांति पत्नी मनोज सोनकर उम्र 35 साल शिवानी पुत्री मुन्ना सोनकर उम्र 18 साल आरती देवी पत्नी मुन्नालाल उम्र 45 साल नरेश सोनकर पुत्र मिश्रीलाल सोनकर उम्र 38 साल बताई जा रही है सभी लोग नगर कोतवाली के साहब गंज चौकी अंतर्गत मोहम्मद इस्माइल मोहल्ले के निवासी हैं टेंपो में लगभग बच्चों सहित 16 लोग थे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय