अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भेंट किया हनुमान चालीसा वीडियो एल्बम

*अयोध्या* 
मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भेंट किया हनुमान चालीसा वीडियो एल्बम। कल रामलला का दर्शन करने के बाद राम जन्म भूमि की हृदय स्थली कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने किया था हनुमान चालीसा वीडियो एल्बम का शुभारंभ। आज हनुमान जयंती के मौके पर हनुमानगढ़ी में किया गया हनुमान जी को हनुमान चालीसा वीडियो एल्बम समर्पित। बनारस ऋषिकेश और महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा वीडियो एल्बम की की गई है शूटिंग। हनुमान चालीसा को अपनी आवाज दिया है मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने। अयोध्या से हनुमान चालीसा वीडियो एल्बम हुआ रिलीज।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय