अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)मुंबई से कमाकर बस से अपने घर लौट रहा व्यक्ति हुआ जहर खुरानी का शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती तो किसान की हत्या से सनसनी

: *मुंबई से कमाकर बस से अपने घर लौट रहा व्यक्ति हुआ जहर खुरानी का शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती*

अयोध्या थाना महाराजगंज के अंतर्गत रहने वाले हरिश चंद गुप्ता उम्र 55 साल जो मुंबई में अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट काम करता था बस के द्वारा अपने घर आ रहा था कि जहर खुरानी का शिकार हो गया बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल कराया  गया भर्ती जहां चल रहा।

2
किसान की निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी। हत्यारों ने बीती रात्रि खेत की रखवाली कर रहे किसान चेतन रावत (45 वर्ष) का सर व आंख फोड़कर की निर्मम हत्या। घटना से परिजनों में फैला मातम। मामले की जानकारी होते ही फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाल शशिकांत यादव। शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। सूत्रों के मुताबिक पुरानी रांजिस के कारण हुई हत्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के बहरास गांव की घटना।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय