कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,झुलसे दो मासूम,मेडिकल कॉलेज रेफर

तिर्वा कन्नौज

संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग झोपड़ी में रखा सारा गहस्थी का सामान जलकर राख हो गया झोपड़ी में सो  रही महिला व 2 मासूम बच्चे आग की चपेट में आने से झुलस गए जिससे हालत गंभीर होने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां तीनों का उपचार जारी है,।

अवनीश कुमार तिवारी

रविवार की दोपहर में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दिन दबाह गांव में अंकित झोपड़ी में अपने पत्नी व 2 बच्चो के साथ रहते है, रविवार की दोपहर में अंकित  की झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई  जिसके बाद आसपास के लोगो में हड़कंप स्थानिये लोगो ने समरसर्बिल चला कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान व 20 हजार की नकदी जलकर राख हो गए वही झोपड़ी में सो रही अंकित की पत्नी अनीता व 2 मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए  जिन्हें गंभीर हालत में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां उपचार जारी है, व आग को चपेट में आने से 2 मवेशी झुलस गई,घटना की जानकारी पीड़ित ने तहसील प्रशासन को दे दी है, एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है, जानकारी मिलने के बाद संबंधित लेखपाल को भेजा जाएगा,

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय