कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)61 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को किया परास्त , कन्नौज जिले की एक बार फिर संभाली कमान , वने जिला अध्यक्ष मनीष दीक्षित।



61 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को किया परास्त , कन्नौज जिले की एक बार फिर संभाली कमान ,  वने  जिला अध्यक्ष मनीष दीक्षित।



अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज। जनपद कन्नौज में पत्रकार सहायता एसोसिएशन का चुनाव मतदान संपन्न हुआ। जनपद के कलेक्ट्रेट में पत्रकार साथियों ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव को सफल बनाया । कन्नौज जिला अध्यक्ष पद हेतु मनीष दीक्षित राजू वर्मा चुनाव मैदान में थे। वहीं जिला महामंत्री पद के लिए राघवेंद्र राठौर  , जिला कोषाध्यक्ष पद हेतु दीपक सक्सेना मुशर्रत अली चुनाव मैदान में थे। कलेक्ट परिसर में आज मतदान संपन्न हुआ। चुनाव की मतगणना की गयी। जिला अध्यक्ष में कुल 153 मत पड़े जिसमें मनीष दीक्षित को 106 वहीं  राजू वर्मा को 45 वोट मिले। 61 वोटों से विजई हुए। राघवेंद्र राठौर को 103 वोट मिले , जिला कोषाध्यक्ष मे मुशर्रफ अली को 107 दीपक सक्सेना को 45 वोट मिले। मतदाताओं ने एक बार फिर जनपद कन्नौज की बागडोर मनीष दीक्षित की हाथ में दी। मतदान चुनाव प्रक्रिया में 61 वोटों से जीत हासिल कर मनीष दीक्षित एक बार फिर पत्रकार सहायता एसोसिएशन के कन्नौज जिला अध्यक्ष चुने गए।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय