कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)कन्नौज के समाजसेवी मरहूम मोईन खा की याद में किया गया रोजा इफ्तार का आयोजन।
कन्नौज
कन्नौज के समाजसेवी मरहूम मोईन खा की याद में किया गया रोजा इफ्तार का आयोजन।
अवनीश कुमार तिवारी
युवा पंक्ति में गिने जाने वाले युवा समाजसेवी ने इमरोज़ अहमद ने बताया पिछले 6 वर्षो से अधिक उनके नाम से उनके घर पर एक विशाल रोजा इफ़्तार का आयोजन होता हुआ आ रहा है व इमरोज़ अहमद ने कन्नौज के मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा की रोजा गुनाहों से बचाता है और हम सभी लोग एक दूसरे की मदद करें ताकि सभी की ईद अच्छी हो
रियाज खान की सरपरस्ती में एक विशाल रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें कन्नौज के तमाम जिम्मेदार लोग और और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल कुमार दोहरे व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसील सिद्दीकी व हज कोऑर्डिनेटर तौकीर जिया सपा नेता कल्लू खा दाऊद खान व बसपा के पूर्व एमएलसी के पुत्र हसीब अली आदि लोग मौजूद रहे