कन्नौज(अंजनी तिवारी)युवक ने फांसी लगाकर दी जान घर परिवार में मचा कोहराम

कन्नौज

युवक ने फांसी लगाकर दी जान घर परिवार में मचा कोहराम

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव नीम के पेड़ पर लटकता दिखाई दिया। सुबह होने पर खेतों पर जा रहे लोगों ने सब देख इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोगों का तांता लग गया। लोगों ने इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के किशनपुर बसंत गांव निवासी नेम सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश ने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक शराब का आदी था। नलकूप का मिस्त्री भी था। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई विनोद और प्रमोद घर से बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। युवक की शादी 2019 मे गांव अंता थाना रसूलाबाद कानपुर देहात से पूजा के साथ हुई थी। करीब 1 वर्ष का बालक ऋषभ  भी  है । सूचना मिलते ही पत्नी बच्चों सहित माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय