जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)4 हिस्ट्रीशीटर की खोली गई है हिस्ट्रीशीट

4 हिस्ट्रीशीटर की खोली गई है हिस्ट्रीशीट

जौनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर की अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई, 04 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट।

श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में जनपद के पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, आज पुनः जनपद के 04 शातिर अपराधियों, जिसमें, गो तस्करों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है-
1. रिजवान उर्फ लुले पुत्र झिनकू निवासी ग्राम वार्ड नंबर 8 चौहट्टा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। (गौ तस्कर )
2. मकसूद पुत्र मंजूर उर्फ मुल्ला कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 10 कोहरौटी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। ( गो तस्कर)
3. महफूज पुत्र मंजूर उर्फ मुल्लर कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 10 कहरौटी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। (गो तस्कर)
4. अफसर बद्दार पुत्र हसन अली निवासी वार्ड नंबर 8 चौहट्टा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। (गो तस्कर) 

*नोट- जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियो के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय