बिग ब्रेकिंग।इलाज कराकर लौट रहे युवक का मिला शव

               (1)

 इलाज कराकर घर लौट रहे युवक का मिला शव

कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी

मौत की खबर सुनकर परिजनों मे मचा कोहराम

शाहगंज /जौनपुर

खुटहन थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी युवक का मंगलवार की देर रात खुटहन रोड वर्मा मेडिकल स्टोर के समीप चोटहिल युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार समीप बनहरा गांव निवासी संतोष कुमार यादव (32)पुत्र मोतीलाल लाल यादव अपने इलाज के लिए लखनऊ गया था। इलाज कराकर शनिवार की रात फिरोजपुर धनबाद (किसान) एक्सप्रेस ट्रेन से शाहगंज स्टेशन पर उतरा नगर के एक होटल में भोजन करने के बाद घर के लिए सवारी वाहन पकडने के लिए खुटहन रोड  स्थिति वर्मा मेडिकल स्टोर के पास चोटहिल अवस्था में पहुचा। जहां संतोष की मौत हो गई। देर रात मृत अवस्था में शव देखकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। सिनाख्त करने के बाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया ।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय का कहना है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 

साइड स्टोरी 

बुझ गया घर का चिराग

मां बाप को नही रहा कोई कंधा देने वाला 

मृतक संतोष कुमार यादव अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। मृतक की शादी चार साल पहले नगर से सटे नटौली गांव में हुई थी। मृतक को डेढ साल का एक लडका जिसका नाम अभी है। मृतक के पिताजी सुरत में नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।गांव वासियों का कहना है कि मां बाप को कंधा देने वाला घर में कोई नही रह गया है। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मां बाप समझाने वाला कोई नही रह गया है। मृतक की एक छोटी बहन है जिसकी शादी दो साल पहले हो गयी थी। मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।



( 2)
जलालपुर।जलालपुर चौराहा के पास बुधवार को करीब साढे बारह बजे रोडवेज बस से कुचलकर अज्ञात एक बाईक सवार की मौकस्थल पर मौत हो गयी।एक अन्य घायल हो गया।
सूचना पर मौकस्थल पर पहुँची पुलिस ने जाम को हटाया।और शव को एम्बुलेंस से थाना पर भिजवाया.बताया जा रहा कि बाईक सवार  जौनपुर की तरफ जा रहा था।बिपरीत दिशा से वाराणसी की तरफ जा रही रोडवेज बस की चपेट मे आकर सड़क पर गिर पड़े।इसके बाद रोडवेज बस बाईक सवार के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गयी।करीब 200 मीटर की दूरी पर बस को लोगों ने दौड़ा रोकवा दिया।इसके बाद मौकास्थल जाम लग गया।कुछ ही  देर बाद पहुँची पुलिस जाम को हटवा दिया।
(3)

 पूर्व प्रमुख स्व0 कैलाश नाथ सिंह की 22 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । 
रामनगर ।  पूर्व प्रमुख रामनगर स्व• कैलाश नाथ सिंह की 22 वी पुण्यतिथि दिनकर इण्टर कालेज जमालापुर परिसर मे मनायी गयी। इस अवसर पर चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीजी कालेज मड़ियाहूं के प्राचार्य प्रो सुरेश पाठक ने  स्व• कैलाश नाथ सिंह अटरिया के  व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री सिंह का शिक्षा क्षेत्र मे विशेष योगदान रहा साथ ही दबे, कुचले गरीबो के मसीहा के रुप मे जाने थे। क्षेत्र के विकास लिए सदैव संघर्ष करते थे। उनके सामाजिक अहिमियत के लोग आज भी दीवाने है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू ने किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनगर तारा देवी रही । कार्यक्रम का संचालन नागेश्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर डा• उर्मिला सिंह,राजेश सिंह, संजय जायसवाल,अमित सिंह, कमल सिंह,जय सिंह,अजीत सिंह,अजय,डब्बू आदि  उपस्थित रहे। कालेज के प्रबंधक डा• प्रमोद सिंह,व प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह ने आये हुए सभी आगन्तुको के प्रति आभार जताया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय