बिग ब्रेकिंग@पत्रकार की मां का देहांत होने पर शोक सभा का हुआ आयोजन

पत्रकार की मां का देहांत होने पर शोक सभा का हुआ आयोजन

देवप्रभात समाचार

बल्दीराय। दैनिक जागरण के वरिष्ठ  पत्रकार सत्य प्रकाश वर्मा जी व अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार प्रेमप्रकाश वर्मा जी की माता जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही तहसील परिसर में पत्रकार एकता संघ ने शोक सभा का आयोजन किया।जिसमें मौजूद पत्रकारों ने सत्य प्रकाश जी की मां  को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति  की प्रार्थना की गई। पत्रकार की माता सुमित्रा देवी जी जो संत निरंकारी मिशन की अनन्य भक्त थी और हमेशा सभी के सुख - दुख में शरीक होकर एक समाजसेवी की भूमिका में अग्रसर रहती थी जिनकी कमी लोगों को हमेशा खलेगी वहीं सामाजिक कुरीतियों का विरोध करना और कड़े से कड़े फैसले लेकर काम करना उनके स्वभाव में था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य , जिला महामंत्री प्रदीप पांडेय, तहसील अध्यक्ष भोला मिश्रा, अखिलेश पाठक एडवोकेट, आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिल कुमार यादव,सूर्यभान मिश्र,राहुल दूबे, अंकित मिश्रा ,मनोज कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय