रायपुर(छत्तीसगढ़)!गन्दगी की पहचान बनता रायपुर का तेलीबाधा का इलाका।देवप्रभात समाचार।

गन्दगी की पहचान बनता रायपुर का तेलीबाधा का इलाज

गन्दगी के अंबार से बढ़ता संक्रामक बीमारियो का खतरा

देवप्रभात समाचार

रायपुर(छत्तीसगढ़)।रायपुर के तेलीबाधा इलाके में जगह जगह लगते गन्दगी के अंबार के चलते इलाके में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहे।शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार महकमे की कुम्भकरणी नींद टूटने का नाम नही ले रही है।
तेलीबाधा इलाके में काशीराम मुहल्ले में बजबजाती नाली हो या गन्दगी का अंबार लोगो की समस्याओं का कारण बनती जा रही है।नगरवासियों का आरोप है कि इलाके में गन्दगी को लेकर स्थानीय पार्षद से लेकर अन्य जिम्मेदार मूकदर्शक बने है।शासन प्रशासन की कुम्भकरणी नींद है कि टूटने का नाम नही ले रही है।समस्याओ का समाधान न होने से बड़ी संख्या में नगर वासियो ने समस्या का निदान न होने पर आंदोलन का मन बनाया है।समस्या के समाधान को लेकर पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश तिवारी,सरिता पसेरिया, श्री मती मौसमी सिंह राजपूत, श्री मती सुभद्रा यादव,श्रीमती बन्दना सिंह ठाकुर,श्री मती कल्याणी बघेल,श्री मती लता निषाद आदि लोगो ने शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय